रुडकी, अप्रैल 27 -- पुलिस ने देशी शराब की तस्करी कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम में केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया है। जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम को पुलिस को सूचना मिली कि बूढ़पुर गांव के पास सरकारी स्कूल वाले रास्ते पर एक आरोपी देशी शराब बेच रहा है। सूचना मिलने पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी को दबोच दिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बबलू निवासी ग्राम बूढ़पुर बताया है। पुलिस ने जामा तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 60 देशी शराब के पैकेट बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...