हाथरस, जनवरी 12 -- हाथरस। अवैध शराब को रोकने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है,लेकिन इसके बाद भी अवैध शराब की ब्रिकी जिले में नहीं रूक पा रही। एक शिकायत कर्ता ने सीधे डीएम के सीयूजी नंबर पर अवैध शराब की ब्रिकी होने की शिकायत की। तो डीएम ने तुरंत कार्रवाई किए जाने के निर्देश अधीनस्थो को दिए। जिलाधिकारी अतुल वत्स के सीयूजी नंबर पर शनिवार को शिकायतकर्ता पंकज ठाकुर द्वारा अवैध शराब बिक्री के संबंध में की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई किए जाने के निर्देश जारी किए। रविवार को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र - 3 सिकंदरा राऊ द्वारा थाना सिकंदराराऊ अंतर्गत ग्राम मऊ चिरैल में शिकायतकर्ता द्वारा बताए गए व्यक्ति के घर पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान किसी प्रकार की अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई, फिर भी उक्त शिकायत के दृष्टिगत क्षेत्र के बीट कांस्टेबल व...