शामली, मार्च 3 -- अवैध शराब की तस्करी एवं कच्ची शराब की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने शराब की भट्टी के साथ डोकपुरा के एक डेरे से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने अपमिश्रित शराब व बनाने के उपकरण बरामद किये है। रविवार को एसपी रामसेवक गौतम के निर्देश पर झिंझाना पुलिस द्वारा नशीले पदार्थ एवं शराब की तस्करी रोकने व धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे अभियान में मंसूरा चौकी प्रभारी सचिव त्यागी ने अपनी टीम के साथ गांव डोकपुरा क्षेत्र के डेरा दर्शन सिंह में छापेमारी की। जहां से गुरमुख सिंह पुत्र दर्शन सिंह थाना झिंझाना को गिरफ्तार किया है।आरोपी के कब्जे से बीस लीटर अपमिश्रित शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किये है।पकड़े गये आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज चालानी कार्रवाई की गयी है। जबकि आरोपी पर पूर्व में भी कच्ची शराब के म...