सिमडेगा, जून 24 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। कोलेबिरा पुलिस ने अंग्रेजी शराब बेचने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया। एसडीपीओ बैजु उरांव ने प्रेसवार्ता में बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लचरागढ़ बरसलोया क्षेत्र में एक घर में अवैध रुप से शराब की बिक्री हो रही है। इसी सूचना पर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया। अभियान के क्रम में पुलिस हरिश चंद्र महतो उर्फ विकास महतो के पास से 52 बोतल अवैध शराब भी जब्त किया। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी के पास से पुलिस को कई ब्रांड की शराब शामिल है। साथ ही छह खाली बोतलें भी जब्त की गई हैं। मौके पर थाना प्रभारी शशि शंकर सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...