फरीदाबाद, दिसम्बर 4 -- नूंह। तावडू थाना पुलिस ने ऑपरेशन हॉटस्पॉट के तहत देर शाम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर अवैध शराब की बिक्री व तस्करी पर कार्रवाई की। पुलिस की दबिश के बाद कई लोग अपने घर छोड़कर फरार हो गए और अवैध कारोबारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार तावडू थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार को सूचना मिली थी कि शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। इस पर पुलिस टीम ने कई स्थानों पर दबिश दी, लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी मौके से भाग निकले। उन्होंने बताया कि कई लोग अपने घर खाली कर भाग गए हैं और पुलिस इनके खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रखेगी। प्रभारी ने बताया कि शहर में अवैध शराब बेचने के संदेह में कई लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया गया है और स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि यदि भविष्य में कोई भी व्यक्ति अवैध शराब बे...