हल्द्वानी, जुलाई 19 -- भीमताल। भीमताल विधानसभा क्षेत्र के धारी ब्लॉक में पुलिस ने चेकिंग के दौरान ऑल्टो वाहन से पांच पेटी शराब को जब्त की है। थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर जगदीप सिंह नेगी ने बताया कि 30 वर्षीय मोहित कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी लदफोडा धारी अपने ऑल्टो वाहन में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब की पांच पेटी ले जा रहा था। वाहनों की चेकिंग के दौरान आरोपी को पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...