मथुरा, अगस्त 26 -- आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए लोगों ने पुलिस ने कार भी कब्जे में ली है। पकड़ी गई शराब हरियाणा से तस्करी के जरिए बिहार पहुंचाई जा रही थी। बताया जा रहा है कि आबकारी विभाग और मथुरा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करे हुए नेशनल हाइवे पर बरारी मोड़ पर चैकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान बरारी चौकी मोड़ के पास एक फॉक्सवैगन विंटो कार को रोककर जांच की गई। कार से पुलिस ने 349 बोतल इंपोर्टेड विदेशी शराब बरामद की। इस दौरान प्रतापगढ़ निवासी आशीष व पटना निवासी मुकेश ने मौके से भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने दोनों को गिरफ़्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...