पलामू, सितम्बर 22 -- पाटन। दुर्गा पूजा के आलोक में पलामू के एसपी के निर्देश पर नावाजयपुर थाना की पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए बोरादह गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में महुआ जावा और दारू को नष्ट किया। नावाजयपुर के थाना प्रभारी सतीश गुप्ता ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने 90 किलोग्राम महुआ जावा और करीब 10 लीटर महुआ दारू को नष्ट कर दिया। शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरण और भट्टी को भी तोड़ दिया गया है। हालांकि आरोपी मौके से भाग निकले। थाना से सभी चौकीदारों को भी निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने इलाकों में अवैध शराब के धंधे पर सख्त निगाह रखेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...