देवघर, दिसम्बर 18 -- देवघर, प्रतिनिधि अधीक्षक उत्पाद के निर्देश पर जिले में अवैध शराब के चौर्य व्यापार के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 16 व 17 दिसंबर 2025 को उत्पाद विभाग की टीम ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में व्यापक कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध महुआ चुलाई शराब, जावा महुआ तथा विदेशी और देसी शराब बरामद की है। इस दौरान कुल 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 2 फरार अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है। दिनांक 17 दिसंबर 2025 को चलाए गए अभियान के तहत सारवां थाना क्षेत्र के रायबन मोड़, मोहनपुर थाना क्षेत्र के राजासारे, रमज़ोरिया पुल, दुधानी तथा कुंडा थाना क्षेत्र के ठाड़ी रोड (बी.एन. झा कॉलेज के बगल) और नयाडीह में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान विभिन्न बिक्री स्थलों से अवैध महुआ...