चतरा, अक्टूबर 10 -- प्रतापपुर निज प्रतिनिधि लम्बे समय से फरार चल रहे एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। जिसे गुरूवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि प्रतापपुर थाना कांड संख्या 117/24 के आरोपी जो गया जिला बिहार थाना सोहैल निवासी सुकदेव भारती के पुत्र ललन भारती के विरुद्ध अवैध शराब बनाने और बिक्री करने का मामला दर्ज है, वह गिरफ्तारी के भय से भागे फिरे चल रहा था। सूचना मिली कि वह अपने घर पर हैं इसी सूचना पर प्रतापपुर थाना पुलिस के द्वारा छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर मेडिकल चेकअप के बाद न्यायिक हिरासत में चतरा जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...