प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 25 -- मानिकपुर। जनपद में चलाए गए नशा विरोधी अभियान में मंगलवार को मानिकपुर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से 60 लीटर कच्ची शराब और 450 किलो लहन बरामद किया गया। दरोगा संतोष कुमार यादव ने वाहन चेंकिग के दौरान रहमत अली का पुरवा निवासी हरिश्चन्द को 20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। दरोगा अचिन्तय शुक्ला ने पूरे अली नकी निवासी रमेश सरोज का 20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। दरोगा मो. नदीम खान ने पूरे अली नकी निवासी वीरेंद्र सरोज को 20 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा पुलिस ने 450 किलो लहन भी बरामद किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुए बरामद लहन को नष्ट कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...