भागलपुर, मई 17 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। अवैध वेंडरों के खिलाफ शुक्रवार को आरपीएफ ने अभियान चलाया। दो अवैध वेंडर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। प्लेट फार्म संख्या 6 की तरफ से प्रतिदिन भारी संख्या में अवैध वेंडरों के आने की सूचना आरपीएफ की टीम लगातार मिल रही थी। अवैध वेंडर ट्रेन के एसी बोगी में भी प्रवेश कर पानी समेत अन्य खाने-पीने का सामान बेचने का काम करते हैं। इसकी शिकायत कई यात्रियों ने रेलवे के अधिकारियों से की थी। गुरुवार को भी कई अवैध वेंडर विक्रमशिला ट्रेन के एसी बोगी में प्रवेश कर गये थे। कई यात्रियों ने इसको लेकर विरोध जताया था। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...