भागलपुर, सितम्बर 12 -- भागलपुर। भागलपुर रेलवे स्टेशन पर अवैध वेंडरों के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत तीन अवैध वेंडरों को पकड़ा गया। दरअसल, प्लेटफार्म संख्या 4,5,6 पर खुला रहने के कारण बाहर से अवैध वेंडर समेत अन्य असामाजिक तत्वों के लोग भी पहुंच जाते हैं। जिससे यात्रियों के बीच भी असुरक्षा का माहौल रहता है। इस तरह की लगातार शिकायत मिलने के बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने अभियान चलाकर अवैध वेंडरों पर कार्रवाई किया। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह अभियान प्रतिदिन चलाया जा रहा है। इसके अलावा प्लेटफार्म संख्या 4,5 और 6 विशेष रुप से गश्त करवाए जा रहे हैं। प्लेटफार्म पर आने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...