चतरा, अक्टूबर 11 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। प्रतापपुर थाना पुलिस की ओर से अवैध विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ़्तार कर शनिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। यह अभियान पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर प्रतापपुर थाना प्रभारी कासिम अंसारी के नेतृत्व में चलाया गया। जिसमें थाना क्षेत्र के योगीडीह पंचायत अंतर्गत गिद्धा गांव निवासी ब्रह्मदेव यादव के पुत्र प्रवीण कुमार यादव के घर में छुपाकर अवैध रूप से रखा गया गॉडफादर की बीयर 36 बोतल एवं रॉयलस्टेक कंपनी के 7 पिस निब जब्त किया गया है। वहीं शराब तस्कर प्रवीण कुमार यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रतापपुर थाना में तस्कर के विरुद्ध प्रतापपुर थाना कांड संख्या 91/25 उत्पादन अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए शनिवार को चतरा जेल भेज दिया गया है। इस संबंध...