हजारीबाग, नवम्बर 8 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। डीसी शशि प्रकाश सिंह के निर्देश पर अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध सघन छापामारी अभियान संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को मुफस्सिल थाना अंतर्गत नेशनल हाईवे किनारे संचालित विभिन्न होटल एवं ढाबों में उत्पाद विभाग की टीम ने छापामारी की।इस दौरान डेमोटांड़ स्थित निर्मल सिंह ढाबा, होटल किंग्स इन, स्टेट हाईवे पर मेरु कैम्प के समीप विभिन्न दुकानें, सिलवार स्थित यात्री ढाबा, होटल सिलवार हिल एवं चटपटा रेस्तरां, सिलवार आदि प्रतिष्ठानों की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान चटपटा रेस्तरां, सिलवार से विभिन्न ब्रांड के कुल 67 बोतल विदेशी शराब कुल 50.25 लीटर बरामद की गई। जिस पर पैरा मिलेट्री फोर्स अंकित है। मौके पर धर्मेंद्र कुमार को गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।सहायक आयुक्त उत्पाद हजा...