लखीसराय, जून 2 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। लाल बालू से काली कमाई के लिए अवैध वसूली करने वाले रामगढ़ चौक थाना के एसआई सत्येन्द्र नारायण सिंह को प्राथमिकी दर्ज के बाद एसपी अजय कुमार के द्वारा निलंबित कर दिया गया है। वहीं एसपी के द्वारा बालू लदे ट्रैक्टर से अवैध वसूली में शामिल चौकीदार रौशन राज किरण, भाषो पासवान व शिशुपाल कुमार के निलंबन के लिए तीन दिन पूर्व ही एसपी के द्वारा डीएम को पत्र लिखा गया है। डीएम मिथिलेश मिश्र के द्वारा सोमवार को चौकीदार को निलंबित किए जाने की संभावना है। डीएम ने कहा कि चौकीदार के निलंबन के लिए एसपी का अनुशंसाा पत्र मिला है। रविवार तक निलंबन की कार्रवाई नहीं हो पायी थी। उन्होंने कहा कि निलंबन होना तय है। ऐसे में संभावना है कि डीएम सोमवार को निलंबन से संबंणित आदेश जारी कर सकते हैं। ऐसे एसपी के अनुशंसा के तीन ...