बगहा, सितम्बर 12 -- चनपटिया। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ दिलाने के नाम पर किसी भी प्रकार की अवैध वसूली से महिलाएं सावधान रहें। इस योजना के तहत फार्म भरना या जीविका से जुड़ना पूरी तरह नि:शुल्क है। उक्त बातें प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार रजक ने गुरुवार को कही। उन्होंने बताया कि यदि कोई अवैध वसूली करता है तो इसकी जानकारी महिलाएं प्रखंड या ग्राम संगठन स्तर के अधिकारियों को दे सकती हैं। उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी। बता दें कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के प्रत्येक परिवार की महिला को रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना है। योजना के तहत पहली किस्त के रूप में महिलाओं को 10 हजार उनके बैंक खाते में हस्तांतरित किए जाएंगे। छह माह बाद योजना की समीक्षा होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...