बगहा, अक्टूबर 11 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। धनहा थाने में वाहन जांच के दौरान वाहनों से अवैध वसूली के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। मामले में बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने धनहा थाने के एक एसआई ,उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक समेत होमगार्ड के चार जवानों पर कार्रवाई की है। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि विगत दिनों सोशल मीडिया पर उक्त पुलिसकर्मियों के द्वारा वाहन जांच के दौरान अवैध वसूली किए जाने का एक वीडियो सोशल वायरल हुआ था। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच धनहा अंचल के पुलिस इंस्पेक्टर से कराई गई। मामले में अवैध वसूली का मामला सामने आया। धनहा पुलिस इंस्पेक्टर के जांच प्रतिवेदन पर कार्रवाई की गई है। एसपी ने बताया कि मामले में धनहा थाने के एसआई राम शर्मा पर विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। साथ ही साथ उत्पाद विभाग के...