अलीगढ़, दिसम्बर 17 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय में कुलपति से मिलकर आईटीएम कॉलेज के बीसीए प्रथम वर्ष के छात्र और शिक्षकों ने शिकायत दर्ज कराई। आरोप लगाया गया कि लौंग श्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन में परीक्षा के दौरान छात्रों से अवैध रूप से छह हजार रुपये की मांग की जा रही थी। छात्रों का कहना है कि जो विद्यार्थी यह राशि जमा नहीं कर पा रहे थे, उन्हें परीक्षा प्रश्नपत्र आधा घंटा देर से दिया गया। इतना ही नहीं, कई छात्रों की उत्तर पुस्तिकाएं निर्धारित समय से पहले ही ले ली गईं। इससे छात्रों को मानसिक दबाव और परीक्षा में नुकसान झेलना पड़ा। इससे अभिभावकों में भी आक्रोश फैल गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए कुलपति प्रो. नरेंद्र बहादुर सिंह ने परीक्षा केंद्र संख्या 2361 लौंग श्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन को तत्काल प्रभाव से न...