सोनभद्र, अगस्त 1 -- ओबरा। नगर के श्रीराम चरित मानस मंदिर समिति का पंजीकरण सहायक फर्म्स सोसाइटीज एवं चिट्स, वाराणसी ने निरस्त करने के बाद भी समिति पर अवैध वसूली का आरोप लगाया गया है। इस पर एसडीएम ओबरा विवेक कुमार सिंह ने ईओ नगर पंचायत ओबरा एवं थाना प्रभारी निरीक्षक ओबरा को संबंधित के खिलाफ यथोचित विधिक कार्यवाही करने के साथ ही अवैध वसूली पर सतर्क दृष्टि रखने का निर्देश दिया है। बता दे कि आलोक कुमार भाटिया आदि ने सार्वजनिक भूमि को अपना मानते हुए समिति द्वारा वसूली कर धन उगाही करने की शिकायत पर यह आदेश दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...