पाकुड़, मार्च 17 -- पाकुड़। प्रतिनिधि नगर थाना पुलिस ने अवैध तरीके से लॉटरी बेच रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान बगानपाड़ा निवासी आजाद शेख शहर के चौक-चौराहो पर अवैध तरीके से लॉटरी बेच रहे थे। पुलिस को देखते हुए वह भागने की कोशिश किया। पुलिस मौके से लॉटरी के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इधर थाना प्रभारी प्रयाग राज ने बताया कि अवैध लॉटरी के खिलाफ छापेमारी कर लगातार कार्रवाई किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...