हल्द्वानी, जून 25 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता अवैध लीसा लेकर आ रहा कैंटर वाहन चेकिंग के डर से सिविल न्यायालय हल्द्वानी (जजी) के गेट से अंदर घुस गया। पुलिस और वन विभाग की टीम ने कैंटर को कब्जे में ले लिया। गिरफ्तारी के डर से चालक मौके से फरार हो गया। तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के डीएफओ हिमांशु बांगड़ी के दिशा निर्देश पर गौला रेंज के रेंजर चंदन सिंह अधिकारी ने सोमवार रात करीब 11 बजे वन विभाग और पुलिस की टीम के साथ नैनीताल रोड पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान काठगोदाम की तरफ से आ रहे संदिग्ध कैंटर वाहन को रुकने का इशारा किया तो चालक वाहन को लेकर जजी के भीतर घुसा और वाहन को अंदर खड़ा कर मौके से फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...