हजारीबाग, मई 15 -- इचाक, प्रतिनिधि। पुलिस ने इचाक वन क्षेत्र एरिया में तस्करों द्वारा वनों की कटाई कर तस्करी के लिए ले जा रहे लकड़ी लोड ट्रक को पकड़ा है। इचाक थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि तस्कर ट्रक संख्या यूपी 57 टी 3401 पर इचाक और कोर्रा थाना एरिया से सटे मेरु जंगल से हरे भरे पेड़ों की कटाई कर सखुआ समेत अन्य कीमती लकडि़यों को लोड कर बाहर भेजने के फिराक में थे।जिसकी गुप्त सूचना पुलिस को मिल चुकी थी। सूचना सत्यापन को लेकर पुलिस दल जब वर्मा गांव से होकर गुजर रही थी तो तस्कर और चालक ट्रक को रास्ते में छोड़कर भाग निकले। जिसके कारण मौके पर किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी। मामले में ट्रक के मालिक और ड्राइवर के खिलाफ थाना कांड संख्या 70/25 के तहत केस दर्ज किया गया। इस कारोबार में शामिल तस्करों, ट्रक के ओनर और चालक के धरपकड़ को लेकर छापामा...