कोडरमा, मई 24 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। वन विभाग की टीम ने शुक्रवार को अवैध लकड़ी लदी पिकअप जब्त की है। हालांकि, मौके का फायदा उठाकर तस्कर फरार हो गया। मालूम हो कि वन विभाग की टीम ने शुक्रवार की सुबह मरकच्चो थाना क्षेत्र के अस्पताल रोड के समीप कटहल व अन्य लकड़ी का बोटा ले जा रहे एक पिकअप को जब्त किया। रेंजर रविन्द्र सिंह ने बताया की पिकअप को मरकच्चो अस्पताल के समीप से छापेमारी कर जब्त कर लिया गया। इसके पूर्व वाहन चालक वन विभाग की टीम को देख वाहन छोड़ कर भागने मे सफल रहा। रेंजर ने बताया की वाहन में लकड़ी परिवहन से संबंधित कोई कागजात नहीं मिले हैं। लकड़ी व वाहन को जब्त कर मुख्यालय लाया गया है। मामले को लेकर नवलशाही थाना क्षेत्र के देवीपुर खेशमी निवासी साकेत पांडेय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज़ कराई गई है। रेंजर ने जब्त लकड़ियों की कीमत लगभग डेढ़ लाख र...