बलरामपुर, नवम्बर 14 -- बलरामपुर, संवाददाता। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जिले में चल रहे अवैध हेल्थकेयर सेंटर के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान यूनिक हेल्थकेयर तुलसीपुर को सील कर दिया गया है। संचालक डॉ. मोहम्मद सुलेमान शाह के विरुद्ध अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। एसीएमओ डॉ. एसके श्रीवास्तव ने बताया कि डीएम व सीएमओ के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया। जांच के दौरान यूनिक हेल्थकेयर सेंटर अवैध रूप से संचालित पाया गया। यह मरीजों को गुमराह कर उनकी जांच कर रहा था। बदले में मरीजों से पैसा ले रहा था। जांच के दौरान संचालक कोई वैध प्रपत्र नहीं दिखा सका। यह सेंटर पूरी तरह से अवैध रूप से संचालित हो रहा था, जिसे तत्काल प्रभाव से सील करा दिया गया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...