बदायूं, जुलाई 20 -- बिसौली, संवाददाता। स्वास्थ्य अधिकारियों की साठगांठ से बिसौली कस्बा एवं आसपास क्षेत्र में अवैध पैथलाजी लैब संचालित हैं। लंबे समय से पैथलाजी को सीएचसी सहित जिला स्तरीय अधिकारियों का संरक्षण मिलता रहा। मगर शिकायत कमिश्नर तक पहुंची तो सीएमओ को मजबूरी में छापामार कार्रवाई करानी पड़ी है। सीएमओ की टीम ने बीते दिन पांच अवैध पैथलाजी को सीज किया और मुकदमा को आदेश दिया। इसी क्रम में एक बार फिर से चार लैब पर कार्रवाई की गई है। शनिवार को कमिश्नर बरेली के आदेश एवं सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा के निर्देश पर जिला स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारियों की ब्लाक स्तरीय संयुक्त टीम ने क्षेत्र में संचालित निजी पैथोलॉजी लैबों दूसरे दिन भी छापामारी की है। छापामारी अभियान से कस्बा एवं देहात इलाके में हड़कंप रहा है और संचालक क्लीनिक बंद करके खिसक गए। इस जा...