बदायूं, अक्टूबर 31 -- कस्बा में जनता अस्पपताल को संचालित कर दिया और चिकित्सा व्यवसाय भी होने लगा लेकिन संचालक ने रजिस्ट्रेशन कराना उचित नहीं समझा। काफी दिनों से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे अवैध अस्पताल की बार-बार शिकायत हुई तो फिर स्वास्थ्य विभाग को शिकंजा कसना पड़ा है। सीएमओ के आदेश पर टीम ने छापामारी की और संचालित मिले अवैध अस्पताल को सील कर दिया है। इसके साथ ही नोटिस भी दिया गया है। गुरुवार को सीएमओ डॉ. रामेश्वर मिश्रा के आदेश पर गठित टीम ने छापामार कार्रवाई की है। पंजीकरण सेल अधिकारी डॉ. मोहन झा और लिपिक नितिन कुमार ने लंबित चल रही शिकायत के बाद छापामारी की। छापामारी के दौरान जनता हास्पिटल सहसवान कस्बा मंडी रोड़ पर संचालित मिला है। जिस पर टीम ने संचालक से रजिस्ट्रेशन मांगा तो दिखा नहीं सके और यहां कोई भी डाक्टर तैनात नहीं था। मरीजों को...