सोनभद्र, मई 31 -- सोनभद्र। नोडल अधिकारी पंजीयन निजी चिकित्सालय डा. गुलाब शंकर यादव ने शनिवार को प्राइवेट हास्पिटल क्लीनिक का निरीक्षण किया। इस दौरान अवैध रूप से संचालित चार हास्पिटलों को सील कर दिया गया। नोडल अधिकारी के निरीक्षण में कलावती हास्पिटल शिवद्वार रोड अवैध रूप से संचालित होता पाया गया। यहां पर चिकित्सक व पंजीकरण न होने की दशा में सील कर दिया गया। नीलम हास्पिटल करमा घोरावल को अवैध रूप से संचालित व पंजीकरण न होने की दशा में सील कर दिया गया। लाइफ लाइन हास्पिटल उरमौरा व उन्नती हास्पिटल शिवद्वार रोड को अवैध रूप से संचालित चिकित्सक व पंजीकरण न होने की दशा में सील कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...