सोनभद्र, मई 27 -- दुद्धी, हिन्दुस्तान संवाद। दुद्धी कस्बे एवं आसपास चल रहे अवैध अस्पतालों पर मंगलवार को प्राइवेट हास्पिटल के नोडल अधिकारी डा. जीएस यादव ने छापेमारी की। इस दौरान अवैध रूप से संचालित चार अस्पतालों को सील कर दिया। संचालकों को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा गया है। दुद्धी में नोडल अधिकारी आने की भनक लगते ही कई कथित अस्पतालों के बोर्ड उतर गए और शटर गिराकर धीरे से खिसक लिए। नोडल अधिकारी डा. गुलाब शंकर यादव ने बताया कि जिलाधिकारी एवं सीएमओ के निर्देश पर मंगलवार को दुद्धी क्षेत्र में संचालित हो रहे अस्पतालों की जांच पड़ताल की गई। जिसमें अवैध रूप से चल रहे सेवासदन व नेशनल हास्पिटल को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है। जबकि देव हॉस्पिटल का आईसीयू, ओटी व ओपीडी व राधारानी अस्पताल की ओटी व ओपीडी सील की गई। उन्होंने कहा कि संचालकों को नोटि...