संभल, मार्च 8 -- असमोली थाना क्षेत्र के गांव मिलक सैंधरी निवासी रामवीर सिंह ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई है कि विद्युत विभाग ने बिना जांच किए सरकारी चकरोड के बीचों-बीच बिजली का पोल गाड़ दिया है, जिससे गांव वासियों को भारी असुविधा हो रही है। रामवीर ने बताया कि राजस्व रिकॉर्ड में चकरोड स्पष्ट रूप से दर्ज है, लेकिन अधिशासी अभियंता ने इसे गलत तरीके से जंगल की चकरोड बताते हुए शिकायत निस्तारित कर दी। विद्युत पोल चकमार्ग के बीच में लगने के कारण किसानों को अपने खेतों तक पहुंचने में दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने इसे सरकारी चकरोड पर अतिक्रमण करार देते हुए तुरंत पोल हटाने की मांग की है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...