नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- नई दिल्ली, का.सं.। निहाल विहार पुलिस ने बुधवार को अवैध रूप से रह रहे तीन नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान इब्राहिम, एवोड विक्टर और इफिलुआ डेविड के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार तीनों के वीजा की अवधि खत्म हो चुकी थी, फिर भी वे भारत में रह रहे थे। कार्रवाई के बाद उन्हें एफआरआरओ के समक्ष पेश किया गया, जहां से निर्वासन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल तीनों को निर्वासन केंद्र में रखा गया है। पुलिस ने उन्हें चंदर विहार, निलोठी एक्सटेंशन से गुप्त सूचना पर दबोचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...