फरीदाबाद, सितम्बर 6 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। दयालबाग पुलिस चौकी की टीम ने वैध वीजा के बिना रह रही एक नाइजीरियन महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी महिला को किराए पर कमरा देने के आरोप में मकान मालिक राजकुमार गुप्ता पर भी कार्रवाई की है, लेकिन अभी आरोपी फरार है। पुलिस के मुताबिक, पुलिस चौकी दयालबाग प्रभारी संदीप कुमार को पांच सितंबर को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली थी कि दयालबाग में एक विदेशी महिला किराए के मकान में अवैध रूप से रह रही है। उसके पास वैध वीजा नहीं है। इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला से पूछताछ की। महिला की पहचान नाइजीरिया निवासी ओबियोर प्रिसियस नगोजी के रूप में हुई। पूछताछ में पता चला कि उसके वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी है और वह अवैध रूप से फरीदाबाद में रह रही है। आरोपी महिला वर्ष 2023 से ...