मधेपुरा, जुलाई 20 -- कुमारखंड, निज संवाददाता।विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कुमारखंड नार्थ के अंतर्गत भतनी थाना क्षेत्र के कुपाडी व पथराहा में तीन उपभोक्ता को बगैर बकाया बिल जमा किए चोरी कर बिजली जलाने के आरोप में पकड़ा गया। इस संबंध में विद्युत आपूर्ति प्रशाखा कुमारखंड नार्थ के जेई सुजीत कुमार ने बताया कि उनके नेतृत्व में शुक्रवार को एक छापामारी दल द्वारा भतनी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुपाडी वार्ड 14 में छापामारी की गई। इस दौरान एक घर पर देखा गया कि उनके द्वारा बकाया बिल जमा किए बगैर बिजली का अवैध रूप से उपयोग किया जा रहा था। इसके कारण बकाया बिल सहित उनके द्वारा 14,416 रुपए की क्षति नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को पहुंचाई गयी है। इसी तरह कुपाडी वार्ड 14 में भी बकाया बिल जमा किए बगैर बिजली अवैध रूप से उपयोग किया जा रहा था। जिसे छापामारी दल द...