लातेहार, नवम्बर 10 -- लातेहार प्रतिनिधि। लातेहार शहर स्थित औरंगा नदी छठ घाट के दक्षिणी क्षेत्र से लगातार अवैध रूप से बालू उठाव जारी है। स्थानीय चटनाही मोहल्ले के निवासियों ने बताया कि देर रात दो बजे के बाद ट्रैक्टरों की आवाजाही से लोगों की नींद हराम हो जाती है और शांति भंग हो रही है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासनिक कार्रवाई के अभाव में यह अवैध बालू उठाव निर्भीक रूप से जारी है। लोगों ने कहा जिला प्रशासन से मांग की है कि रात में गश्ती बढ़ाई जाए और अवैध बालू परिवहन पर तुरंत रोक लगाई जाए, ताकि घाट और आसपास की शांति बहाल रह सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...