गुड़गांव, अगस्त 8 -- गुरुग्राम। अवैध रूप से निर्मित वेयर हाउस को तोड़ा जाएगा। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई कार्यालय ने वेयर हाउस का सर्वे शुरू कर दिया है। इस सिलसिले में तीन टीम का गठन हुआ है। डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि कृषि योग्य भूमि पर अवैध रूप से कई वेयर हाउस तैयार हो गए हैं। वेयर हाउस के निर्माण से पहले नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से मंजूरी लेना अनिवार्य है। बिना मंजूरी लिए कई वेयर हाउस का निर्माण हो गया है। ऐसे में इनका सर्वे किया जा रहा है। इस माह के अंत तक सर्वे पूरा हो जाएगा। इसके बाद वेयर हाउस संचालकों और जमीन मालिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए जाएंगे। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर इन्हें तोड़ने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...