गुड़गांव, अगस्त 1 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्वारका एक्सप्रेस वे पर अवैध रूप से बनाए गए कबाड़ गोदाम से आसपास लगती रिहायशी सोसाइटियों के निवासी परेशान हैं। उनके फ्लैट की बालकनी से यह कबाड़ गोदाम नजर आता है। इन सोसाइटियों के निवासियों ने इस कबाड़ गोदाम को हटवाने का आग्रह जीएमडीए और नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग से किया है। आरोप लगाया कि इसकी वजह से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। सेक्टर-104 स्थित हीरो होम्स सोसाइटी के निवासी अमित फुलोरिया ने बताया कि उनकी फ्लैट ऊपरी मंजिल पर है। बालकनी में आने के बाद उन्हें कई एकड़ में फैला कबाड़ गोदाम दिखता है। उन्होंने कहा कि कबाड़ गोदाम को शहरी क्षेत्र से दूर किया जाना चाहिए। यदि जल्द इस तरफ ध्यान नहीं दिया तो द्वारका एक्सप्रेस वे के आसपास इस तरह के कचरे के ढेर लग जाएंगे। हीरो होम्स सोसाइटी निवासी महेश...