गुड़गांव, सितम्बर 17 -- सोहना, संवाददाता। सोहना नगर परिषद ने कोर्ट के आदेश पर वार्ड-2 के गांव धुनेला में अवैध रूप से बनी 8 दुकानों को सील कर दिया। पिछले एक महीने में यह दूसरी बार है, जब परिषद ने इस इलाके में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की है। इसके साथ ही, इस गाँव में सील की गई दुकानों की कुल संख्या 16 हो गई है। यह कार्रवाई बुधवार को ड्यूटी मजिस्ट्रेट और नायब तहसीलदार सुरेश कुमार की मौजूदगी में हुई। नगर परिषद की टीम ने भवन निरीक्षक मनोज सिवाच और एसडीओ संदीप के नेतृत्व में, भारी पुलिस बल के साथ मिलकर, एलिवेटेड राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बनी इन दुकानों को सील किया। एसडीओ संदीप ने बताया कि ये सभी दुकानें बिना नक्शा पास करवाए बनाई गई थीं, और इनका कोई प्रॉपर्टी टैक्स भी जमा नहीं कराया गया था। इन दुकानों के सील होने से करीब 50 लोगों का रोजगार प...