उरई, अक्टूबर 13 -- जालौन। दीपावली को लेकर नगर में विस्फोटक का भंडारण शुरू हो गया है। पुलिस ने औरैया मार्ग पर छापामारी कर कमरें में विस्फोटक बारूद के अवैध भंडार को पकड़ लिया है तथा उसके मालिक को पकड़ लिया है। पकड़ी गयी बारूद की बाजार में कीमत एक लाख रुपए बतायी जा रही है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। रविवार सांय पुलिस ने जन्नत रेस्टोरेंट के पास छापामारी की। छापामारी कर बारूद को भरने के लिए गाड़ी का इंतज़ार महेश प्रजापति को पकड़ 3 गत्ता हवाई साट, दो गत्ता कलर धुआं, 2 अदद कागज गत्ता मिक्स पटाखा, 1अदद गत्ता ऐअर साट व 1 गत्ता चकरी व फुलझडी बरामद हुआ है।बगैर सुरक्षा उपकरणों तथा लाइसेंस के नियमों की अनदेखी कर किये गये विस्फोटक बारुद भंडाराण के मामले में पुलिस ने बारूद व आरोपी को कोतवाली ले गयी तथा मामला दर्ज कर लिया है।प...