मधुबनी, सितम्बर 27 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। अनुमंडल अस्पताल में शनिवार को मकिया विशनपुर गांव के मिथिलेश कुमार की पत्नी गुड़िया कुमारी प्रसव के लिए आयीं थी। महिला का सिजिरियन से प्रसव कराना था। उपाधीक्षक डॉ. विकास एम हरिनंदन की निगरानी में इसकी तैयारी की जा रही थी। इसी बीच महिला कहीं चली गईं। सूचना मिलते ही अस्पताल के सभी कर्मी सक्रिये हुए और सीएस के निर्देश पर बेनीपट्टी जेल गेट के सामने अवैध रूप से संचालित मां नर्सिंग होम में छापेमारी की गई। जहां महिला का सिजिरियन कर बच्चा निकाला जा चुका था। नर्सिंग होम पर आशा साजिया खातून मौजूद पायीं गई। छापेमारी में उपाधीक्षक के साथ आये डॉ.तारिक अख्तर, डॉ.मो.तारिक, प्रबंधक सुशील कुमार एवं प्रधान लिपिक हितेंद्र राम सारी मामले को समझ गये। डीएस ने बताया कि आशा ही महिला को बहलाफुसलाकर यहां लायी है। इसके ...