बलरामपुर, अगस्त 10 -- बलरामपुर, संवाददाता। बिना पंजीकृत अस्पतालों के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग का लगातार अभियान चला रहा है। रविवार को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव व डॉ रविनंदन त्रिपाठी ने अवैध रूप से चल रहे क्लीनिकों के विरुद्ध अभियान चलाया। इस दौरान उतरौला मार्ग पर मझौवा गांव में डॉ आरबी मौर्य द्वारा अवैध रूप से संचालित पापुलर पाली क्लीनिक को सील कर दिया गया। यह क्लीनिक पंजीकरण व प्रशिक्षित चिकित्सक के बिना संचालित किया जा रहा था। इसी क्रम में नगर स्थित लाइफ केयर हास्पिटल बिना पंजीकरण संचालित मिलने पर सील किया गया। वहीं एचके हास्पिटल में अल्ट्रासाउंड कक्ष व अन्य सुविधाओं का एसीएमओ ने निरीक्षण किया। जिसमें एंबुलेंस का अभाव मिलने पर संचालक को नोटिस दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...