संभल, अप्रैल 29 -- जिला विद्यालय निरीक्षक टीम के साथ धनारी पट्टी बालूशंकर के चंदपुरा रोड पर संचालित एसजेडी पब्लिक स्कूल में औचक पहुंचे। जहां कक्षा एक से दस की की कक्षाएं संचालित मिली। जिसमें 93 छात्र छात्राएं स्कूल में पढ़ाई कर रहे थे। जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्कूल संचालक पुष्पेंद्र कुमार कुशवाह से स्कूल संबंधित दस्ताबेज मांगे, लेकिन वह नहीं दिखा सके। जिला विद्यालय निरीक्षक श्यामा कुमार ने धनारी पट्टी लाल सिंह के प्रधानाध्यापक जयपाल सिंह, धनारी पट्टी बालू शंकर के प्रधानाध्यापक ब्रजपाल सिंह व चंदपुरा कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक हारून अली को बुलाकर सभी छात्र छात्राओं को उनके साथ भेजकर नजदीकी विद्यालय में नामांकित करने के निर्देश दिए। साथ ही स्कूल संचालक पुष्पेंद्र कुमार कुशवाह को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में बिना मान्यता स...