गाजीपुर, नवम्बर 10 -- गाजीपुर। शहर के लंका बस स्टैंड के समीप मकान पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले दो लोगों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया है। यह लोग शनिवार की देर रात अवैध तरीके से मकान पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। इस मामले में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट, तोड़फोड़ और अवैध कब्जे के प्रयास का मुकदमा दर्ज करते कार्रवाई की किया है। सीओ सदर शेखर सेंगर ने बताया कि परिवार के सदस्यों की शिकायतों पर दो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है। अन्य की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...