मुंगेर, मई 9 -- तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर के विभिन्न इलाकों में बिना निबंधन के अवैध कबाड़खानों का संचालन किया जा रहा है। मोहनगंज, तारापुर-छत्रहार रोड, बीआरसी रोड, गाजीपुर सहित कई स्थानों पर खुलेआम कबाड़खाना चल रहा है। सूत्रों की मानें तो इन कबाड़खानों में रात के अंधेरे में चोरी के दोपहिया और चारपहिया वाहनों की कटाई की जाती है। अवैध रूप से कबाड़खाना चलाने वाले संचालक का नेटवर्क अंतरजिला वाहन चोर गिरोह से जुड़े होने की चर्चा है। स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से इन अवैध गतिविधियों के खिलाफ अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इन कबाड़खानों की जांच कर कार्रवाई की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...