एटा, फरवरी 27 -- कस्बा में जगह-जगह खुलेआम वाहनों में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जा रही है। गैस सिलेंडरों का अवैध कारोबार करने वालों पर पूर्ति विभाग कार्रवाई करने में असफल है। रिफिलिंग के दौरान कई बार हादसे भी हुए है। उसके बाद भी किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है। अवैध रूप से गैस सिलेंडर की कालाबाजारी और गैस रिफिलिंग का काम थम नहीं रहा है। हालात यह हैं कि अब भी कई जगहों पर खुलेआम वाहनों में अवैध रूप से गैस रिफिलिंग की जा रही है। घरेलू गैस सिलेंडर से अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का काम हो रहा है। टेंपो, वैन, ऑटो रिक्शा में अवैध रूप से गैस डाली जा रही है। कम लागत में ज्यादा मुनाफा को जान डाल रहे खतरे में अलीगंज। सस्ती यात्रा के चक्कर में न तो वाहन स्वामियों को इसकी फिक्र है और न ही प्रशासन को कोई चिंता। बात यहीं तक सीमित नहीं है। जिन वाहनों को सी...