रामनगर, दिसम्बर 30 -- रामनगर। बैंतखेड़ी क्षेत्र दाबका नदी में बैलपडाव रेंज के रेंजर विजेन्द्र अधिकारी के नेतृत्व में राजस्व ग्राम आबादी क्षेत्र से नदी तल में प्रवेश के लिए बनाए गए सभी अवैध खनन रास्तों को जेसीबी मशीन के माध्यम से खाई खुदान कर पूर्ण रूप से ध्वस्त किया गया। तराई पश्चिमी वन प्रभाग रामनगर के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। इस कार्य में रेंज सुरक्षा बल, रामनगर आदि कर्मचारी शामिल रहे। रेंजर ने बताया कि आधा दर्जन से अधिक रास्तों को बंद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...