भागलपुर, अगस्त 29 -- भागलपुर। स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 6 पर आने के लिए अवैध रास्ता इन दिनों आरपीएफ की टीम के मुसीबत बन गया है। तमाम सख्ती के बाद भी प्लेटफॉर्म संख्या 6 पर अवैध तरीके से लोग प्रवेश कर जाते हैं। दरअसल, इस प्लेटफॉर्म पर अक्सर यात्रियों के मोबाइल चोरी घटनाएं होती है। आरपीएफ की तमाम कोशिश करती है कि चोर को दबोचा जाए। लेकिन अवैध रास्ता के कारण चोर हत्थे नहीं चढ़ रहे हैं। प्रतिदिन इस अवैध रास्ते से बिना किसी काम के सैकड़ों की संख्या में लोग आकर बैठे रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...