रुडकी, जुलाई 4 -- नगर निगम क्षेत्र में वर्तमान में करीब 76 यूनीपोल हैं, लेकिन वास्तव में शहर में इनकी संख्या अधिक है। अवैध रूप से शहर में अनेक यूनिपोल लगाए गए हैं। जिनका रिकॉर्ड निगम के पास मौजूद नहीं है। कुछ समय पहले ही नगर निगम क्षेत्र में लगे इन अवैध यूनिपोल की शिकायत किसी ने डीएम मयूर दीक्षित से की गई थी। शिकायत के आधार पर उन्होंने नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी को जांच कर अवैध यूनीपोल को उखड़वाने के निर्देश दिए थे। जिलाधिकारी के निर्देश पर दो दिन पहले गुरुवार को भी नगर निगम की टीम ने अवैध यूनिपोल चिन्हित कर उन्हें हटाने का काम किया। शुकवार को टीम की कार्रवाई जारी रही। मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद तिवारी ने बताया कि अवैध यूनिपोल डीएम के निर्देशानुसार हटाए जा रहे हैं। निगम का यह अभियान अभी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...