हमीरपुर, नवम्बर 10 -- सरीला। जलालपुर थानाक्षेत्र के रहटियां-बंगरा मार्ग पर सोमवार शाम प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई की। एसडीएम बलराम गुप्ता ने गश्त के दौरान एक मौरंग लदे ओवरलोड डंपर को पकड़ा। एसडीएम को देखते ही चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। वाहन पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। इस पर एसडीएम ने जलालपुर थाना प्रभारी को मौके पर बुलाया और वाहन को थाने में खड़ा कराते हुए सीज करा दिया। बुल्स ने जैगुआर तथा बुल्फस ने लायंस का हराया भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के गायत्री तपोभूमि प्रांगण में चल रहे बीएससीएल लीग मैच के दूसरे दिन दो मैच संपन्न हुए।जिसमें पहले मैच में सुमेरपुर बुल्स एवं दूसरे मैच में बुल्फस ने जीत हासिल की। बीएससीएल के अध्यक्ष प्रशांत सिंह ने बताया कि सोमवार को जैगुआर और बुल्स के बीच हुए मैच में बुल्स ने जीत हासिल की। दूसरा मैच बुल...