बलरामपुर, मई 3 -- बलरामपुर, संवाददाता। डीएम व सीएमओ के निर्देश पर अपर सीएमओ डॉ रविनंदन त्रिपाठी ने अवैध नर्सिग होम एवं क्लीनिक के विरुद्ध छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान उन्होंने श्रीदत्तगंज में संचालित गीता मेडिकल स्टोर एवं क्लीनिक तथा ओम मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इन सभी का रजिस्ट्रेशन नहीं था। अयोग्य चिकित्सक द्वारा क्लीनिक पर मरीजों का उपचार करते हुए पाया गया। जिसे तत्काल प्रभाव से सील करा दिया गया। एसीएमओ डॉ त्रिपाठी ने बताया कि आगे भी यह कार्रवाई चलती रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...