श्रावस्ती, सितम्बर 15 -- श्रावस्ती। गिलौला थाना क्षेत्र के माजरे गांव में बिना मान्यता के मेडिकल स्टोर संचालित किया जा रहा था। जिसकी आनलाइन शिकायत की गई थी। जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देश पर सोमवार को औषधि निरीक्षक श्रीकांत गुप्ता ने टीम के साथ संबंधित मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। जहां मेडिकल का लाइसेंस नहीं मिला। इस दौरान औषधि निरीक्षक ने दर्द निवारक, एंटीबायोटिक व मल्टीविटामिन सिरप जैसी भारी मात्रा में दवाइयों को जप्त कर लिया। साथ ही संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की गई। जप्त की गई दवाओं की कीमत 40 हजार रुपये आंकी गई। अधिकारी ने बताया कि संचालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...